आगरालीक्स…आगरा में पकड़ी गई जुआरियों की पूरी की पूरी फौज. खाली मकान में लगा रहे थे हार जीत की बाजी. सवा लाख रुपये बरामद…जानिए इनके नाम
थाना रकाबगंज पुलिस टीम ने जुआरियों की पूरी की पूरी फौज को पकड़ा है. पुलिस ने 11 जुआरियों को पकड़ा है. ये लोग खाली पड़े मकान में हार—जीत की बाजी लगा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से करीब 1.25 लाख कैश और छह मोबाइल बरामद किए हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये जुआरी पकड़े गए
जोनी पुत्र बनवारी लाल निवासी चीलगढ़ रोड थाना रकाबगंज आगरा
पिन्टू पुत्र बनवारी लाल निवासी चीलगढ़ रोड थाना रकाबगंज आगरा
वसीम पुत्र अमीर खां निवासी छीपीटोला थाना रकाबगंज आगरा
नरेन्द्र पुत्र शिशुपाल निवासी औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा
रोहित पुत्र बबली निवासी औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा
भानू उर्फ जितेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह निवासी औलिया रोड छीपिटोला थाना रकाबगंज आगरा
सुनील सोनकर पुत्र प्रेम सोनकर निवासी बेनी सिंह स्कूल के पास बालूगंज थाना रकाबगंज आगरा
लवीस पुत्र रहीश निवासी छीपीटोला थाना रकाबगंज आगरा
विनय पुत्र विजय निवासी चीलगढ़ औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा
शिवा पुत्र जग्गु निवासी चीलगढ औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा
पिन्टू पुत्र ओमप्रकाश निवासी औलिया रोड छीपीटोला थाना रकाबगंज आगरा