Agra News: Agra police caught five gamblers, recovered several items including 2.27 lakh cash…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी होटल में कमरा लेकर खेल रहे थे जुआ. पुलिस ने पांच जुआरी पकड़े. 2.27 लाख कैश सहित कई सामान बरामद
आगरा की थाना कमला नगर पुलिस ने पांच जुआरियों को पकड़ा है. ये जुआरी क्षेत्र में ही व्यापार करने वाले बताए गए हैं. पुलिस ने इनको एक होटल के कमरे से दबोचा है और इनके पास से 2.27 लाख कैश, 4 अंगूठी, 1 चेन पैंडल, सात मोबाइल, 52 ताश के पत्ते, 9 एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक वोटर आईडी, दो डीएल बरामद किए हैं. सभी के खिलाफ थाना कमला नगर में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पकड़े गए जुआरियों के नाम
निखिल कुमार निवासी विजय नगर थाना हरीपर्वत
सोनू राठी निवासी फ्रेंड्स टावर संजय प्लेस
आकाश कुमार निवासी कमला नगर
खुशी राम गर्ग निवासी हुमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद
गोविंद वर्मा निवासी नई बस्ती नंद राम चौक थाना दक्षिण फिरोजाबाद