Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Agra police caught the criminal of Bavariya gang…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने पकड़ा बदमाश ‘बावरिया’ दिन में रैकी और रात को चोरी करके हो जाते थे फरार
आगरा पुलिस ने मंगलवार को बावरिया गिरोह के एक बदमाश को अरेस्ट किया है. यह बदमाश अपने गैंग के साथ आगरा के विभिन्न क्षेत्रों व कॉलोनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार राजस्थान के धौलपुर से आकर यह गैंग आगरा के देहात इलाकों में चोरियां कर रहे थे. मलपुरा पुलिस ने इस बदमाश को पकड़ा है.
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया गया कि पकड़े गए बदमाश का नाम कल्याण निवासी धौल्पुर है. यह अपने साथियों के साथ आगरा में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. मलपुरा क्षेत्र में ही इइस गैंग ने चार वारदात की है. पुलिस ने इसके कब्जे से जेवरात, तमंचा सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी बंद घरों को निशाना बनाते थे और दिन में रेकी करते थे और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.