Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Agra Police recovered 120 mobiles worth Rs 18 lakh, six criminals arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने बरामद किए 18 लाख रुपये के 120 मोबाइल, छह बदमाश अरेस्ट. लोगों को वापस किए उनके मोबाइल
आगरा पुलिस की सर्विलांस टीम ने डेढ़ माह में लोगों के गुम हुए 120 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार इन बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये है. पुलिस ने छह बदमाशों को भी अरेस्ट कर चार मामलों का खुलासा किया है.
पुलिस के अनुसार मोबाइल या तो लोगों के गुम हो गए थे या फिर चोरी हो गए थे. जिन मोबाइलों को बरामद किया गया है वे वन प्लस, सैमसंग, ओप्पो, पोको, एमआई, रियलमी, रेडमी और वीवो कंपनी के हैं. आज बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को बुलाकर सौंपा गया.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
आशीष कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवाी गढ़ी चांदनी सुशील नगर थाना एत्माद्दौला
नसीर पुत्र मुख्तार निवासी नगला पृथ्वीनाथ फाटक थाना शाहगंज
अभिषेक पुत्र धारा सिंह निवासी गली जोगीपाड़ा पृथ्वीनाथ फाटक थाना शाहगंज
अर्जुन पुत्र सोहन निवासी गली जोगीपाडा पृथ्वीनाथ थाना शाहगंज
शुभम उर्फ पवन पुत्र अशोक गहलोत निवासी ख्वासपुरा खेरिया मोड थाना शाहगंज
आकाश पुत्र राजू निवासी तुलसी चबूतरा थाना ताजगंज