Agra News : Sample Taken from Bhagat Halwai, Dayalbagh after
Eight IAS and three PCS transferred in UP, Rajesh Kumar Pandey will be the new DM of Jalaun
लखनऊलीक्स.. शासन ने आठ आईएएस और तीन पीसीएस के तबादले किए। जानें किसको कहां मिली तैनाती।
जालौन के डीएम अब राजेश कुमार पांडे
शासन ने जालौन की डीएम चांदनी सिंह की जगह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त राजेश कुमार पांडे को डीएम नियुक्त किया है, जबकि चांदनी सिंह को प्रतीक्षारत किया है। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद उत्तर प्रदेश मार्केण्डेय शाही को प्रभारी श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश बनाया गया है।
इन्हें यह मिली तैनाती
अपर आयुक्त गोरखपुर अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक एवं विशेष कार्याधिकारी तैनात किया है। वाराणसी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव को सीडीओ बस्ती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर नेहा बंधु सीडीओ मैनपुरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली प्रत्युष पांडेय सीडीओ देवरिया, स्टाफ आफीसर दिव्य प्रकाश गिरी विशेष सचिव आबकारी होंगे।
तीन पीसीएस के भी तबादले
शासन ने पीसीएस अधिकारी सीडीओ बस्ती राजेश कुमार प्रजापति को विशेष सचिव कृषि उत्पादन, मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार संयुक्त सचिव लोक निर्माण और देवरिया के सीडीओ रविंद्र कुमार स्टाफ आफीसर होंगे।