Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News : Permission for road cutting Issued by ADM City #agra
आगरालीक्स ….आगरा में सड़कों को खोद कर छोड़ने से बिगड़े हालात पर डीएम की सख्ती, अब यहां से सड़क खोदने की मिलेगी अनुमति, कार्रवाई भी होगी।
आगरा में जलनिगम, टोरंट, बीएसएनएल सहित मोबाइल कंपनी और नगर निगम द्वारा केबल, पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों की खुदाई की जा रही है। सड़क खोदने के बाद मरम्मत नहीं की जाती है, इससे लोग परेशान हैं। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को रोड कटिंग को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की।
एडीएम सिटी से लेनी होगी अनुमति
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आदेश दिए हैं कि मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर, टोरन्ट पावर, ग्रीन गैस, जल निगम, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, को रोड कटिंग की अनुमति अपर जिलाधिकारी (नगर) से लेनी होगी। इसके बाद ही सड़क की खोदाई कर सकते हैं। इससे पहले नगर निगम से अनुमति ली जाती थी लेकिन पिछले काफी समय से अनुमति के बिना ही सड़कों की खोदाई की जा रही थी। रोड कटिंग के दौरान सभी अन्तराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जायेगा। यदि किसी विभाग द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय सुरक्षा मानक का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो उसकी एनओसी निरस्त कर दी जायेगी एवं दोषियों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही करायी जायेगी।
सड़क की करानी होगी मरम्मत
सड़क की खोदाई के बाद जैसे ही काम पूरा हो जाएगा, सड़क की पूर्व की तरह से ही मरम्मत करानी होगी। बिना एनओसी प्राप्त किये अगर कहीं भी रोड की कटिंग की जाती है, तो उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।
नालियों के ढक्कन, बीएसएनएल के खंभे हटाने के निर्देश
बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि नगर निगम की नालियों के जो ढक्कन खुले हुये है, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर बन्द कराया जायेगा। आवार कुत्तों को शहर से हटाने के प्रबन्ध किये जाये, सड़क के किनारे जो भी अनयूज्ड मैटेरियल यथा बालू, मिट्टी, इण्टरलॉकिंग टाइल्स आदि पड़े हुये है उन्हे तत्काल हटाया जाये। भारत संचार निगम लिमिटेड को निर्देश दिये गये कि शहर में जितने भी अनयूज्ड पोल लगे हुये है, उनमें से 90 प्रतिशत खंभो को हटाने के निर्देश दिए हैं।