Saturday , 15 March 2025
Home आगरा Agra News: Agra Railway Division caught more than 1.30 lakh ticketless passengers, litterers in 90 days…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Agra Railway Division caught more than 1.30 lakh ticketless passengers, litterers in 90 days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कैंट, फोर्ट और मथुरा पर तैनात इन टीटीई की रहती है बिना टिकट सफर करने वालों पर तेज नजर..तीन महीने में 1.30 लाख से अधिक केस किए दर्ज, रेलवे को मिला करोड़ों का राजस्व

मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग आगरा मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही अप्रैल, मई व जून -2023 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा,बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले,अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन जाँच करायी गयी। जाँच के परिणाम स्वरूप आगरा मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज यात्रा, अनाधिकृत वैंडरो एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले 130539 केस पर 79548885/- रूपये यात्रियों को प्रभारित कर रेल राजस्व प्राप्त किया गया | मंडल के प्रमुख स्टेशन जिसमे आगरा छावनी स्टेशन से 60257 केस पर 38564185/- रूपये , मथुरा जं. स्टेशन पर 28771 केस पर 17638365/- रूपये तथा आगरा फोर्ट स्टेशन पर 41511 केस पर 23346335/- रूपये रेल राजस्व के रूप में जुर्माना वसूला गया| टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम तथा रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी सघन चेकिंग हुई।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में टीटीआई/आगरा छावनी राज कुमार सिंह ने सबसे अधिक राजस्व वसूला. इस दौरान उन्होंने 2752 केस दर्ज कर 19.86 लाख रुपये, टीटीआई/मथुरा सनी भल्ला ने 2420 केस दर्ज कर 18.30 लाख रुपये तथा टीटीआई/आगरा फोर्ट पी के बैरवा ने 3595 केस दर्ज कर 17.99 लाख रुपये रेलवे के खाते में रेल राजस्व के रूप में जमा कराए. सहायक वाणिज्य प्रबन्धक प्रथम वीरेन्द्र सिंह एवं सहायक वाणिज्य प्रबन्धक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मंडल में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड अर्निंग अर्जित की है.

मथुरा स्टेशन पर 10 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए
इसी क्रम आज दिनाँक 11.07.23 को स्टेशन निदेशक एस.के श्रीवास्तव और सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मथुरा स्टेशन पर आगरा स्टाफ और मथुरा मजिस्ट्रेट स्क्वाड के साथ प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 10 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए जिनको चार्जशीट भरकर रेल्वे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया और रेलवे मजिस्ट्रेट ने 18200/ रुपये जुर्माना किया गया. चेकिंग में सीटीआई बलजीत सिंह ,इंदीवर मिश्रा ,हेमंत अग्रवाल,के.एम उपाध्याय, शैलेश मिश्रा उपस्थित रहे.

जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन-रात औचक टिकट जांच की जा रही है. मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनोे पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है. उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News Video : FIR lodged against 6 after Fortuner hit 7 person#Agra

आगरालीक्स..Agra News : वीडियो.. आगरा में होलिका दहन से पहले बेकाबू फॉर्च्यूनर...

बिगलीक्स

Agra News : Three options for four year UG course in DBRAU, Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में तीन तरह से स्नातक,...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy Sky & Rain forecast today in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दिन का तापमान 35 डिग्री तक...

बिगलीक्स

Agra News : Three died in road accident, Pregnant & four other injured#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सड़क हादसे में तीन की मौत, गर्भवती...

error: Content is protected !!