आगरालीक्स….नये साल के जश्न में 8 करोड़ रुपये की शराब पी गए आगरावाले. होटल, बार, रेस्तरां, सभी रहे हाउसफुल
नये साल के जश्न मनाने में आगरावासी कभी पीछे नहीं रहे. इस बार भी नये साल के जश्न की खुमारी आगरावासियों के सिर चढ़कर बोली, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 31 दिसंबर को लगभग 8 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. आगरा के सभी होटल, बार, रेस्तरां, रूफटॉप खचाखच भरे रहे. डांस, म्यूजिक, मस्ती और ड्रिंक के साथ नये साल का स्वागत किया गया. आगरा के फतेहाबाद रोड, सदर में सबसे ज्यादा रौनक रही.
सोमवार को आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए शराब बिक्री के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को लगभग 8 करोड़ रुपये की शराब बिकी. करीब एक लाख लीटर देसी शराब बिकी, बीयर की लगभग दो लाख केनों की बिक्री हुई. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नए साल पर हर साल शराब की बिक्री आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा होती है. इस साल 49 आकेजनल बार लाइसेंस जारी हुए. आगरा के लगीाग 70 होटलों, रेस्टोरेंट और रूफटॉप पर परमानेंट बार लाइसेंस है.