आगरालीक्स…आगरा से अहमदाबाद फ्लाइट इस दिन फिर से शुरू होने जा रही है. इस समय केवल तीन महानगर से ही है आगरा की एयर कनेक्टिविटी…लोग चाहते हैं इन शहरों के लिए शुरू हो फ्लाइट…
आगरा में इस समय तीन शहरों बेंगलोर, लखनऊ और भोपाल के लिए ही एयर कनेक्टिविटी है. मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट काफी समय से बंद की जा चुकी हैं लेकिन एक बार फिर से आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है. खेरिया एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दो जून से फिर से आगरा से अहमदाबाद के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि अहमदाबाद की फ्लाइट काफी समय से बंद है. लोग इस फ्लाइट के फिर से शुरू होने की डिमांड काफी समय से कर रहे हैं. हाल ही में मुंबई के लिए भी आगरा से फ्लाइट को बंद कर दिया गया है जिससे भी लोगों में और आगरा के व्यापारियों ने आक्रोश जताया था.
इन शहरेां के लिए सबसे अधिक डिमांड
आगरा से लोग मुंबई, अहमदाबाद, देहरादून, अमृतसर, कोलकाता, पटना के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट चालू होने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि आगरा पर्यटन स्थल है. देश विदेश के पर्यटक यहां आते हैं लेकिन आगरा के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी तो यहां का पर्यटन काफी बढ़ेगा. इसके साथ ही गोवा, दिल्ली के लिए भी डिमांड लगातार आ रही है.