आगरालीक्स…आगरा विजिलेंस ने बीएसए कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा. सहायक अध्यापक से इस काम के लिए मांगे थे इतने रुपये..
आगरा विजिलेंस टीम ने आज हाथरस के बीएसए कार्यालय में छापामारी कर 30 हजार की रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक को रंगेहाथो दबोचा है. टीम की इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है. आरोपी वरिष्ठ सहायक को अरेस्ट कर कार्रवाई की जा रही है.
ये है मामला
हाथरस के सहपऊ ब्लॉक के चंदवारा में संविलियन विद्यालय में सिद्धार्थ कुमार पुत्र हरस्वरूप सिंह निवासी नगला बाबू मुरसालन सहायक अध्याप् के रूप में कार्यरत है. उन्होंने निलंबन काल के दौरान की अवधि का वेतन, वेतन वृद्धि, प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने के लिए बीएसए कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह से संपर्क किया.इस पर वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ने 30 हजार रुपये की डिमांड की जिसमें उन्होंने इसमें से 25 हजार रुपये बीएसए को देने और 5 हजार रुपये खुद रखने के लिए कहा.
इस पर सहायक अध्यापक सिद्धाथ कुमार ने आगरा विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत की. शिकायत सही पाए जाने के बाद आज शिकायतकर्ता सिद्धार्थ कमार को वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह को तय रकम 30 हजार रुपये लेकर बीएसए कार्यालय के पास पहुंचने को कहा. शिकायकर्ता से जैसे ही वरिष्ठ साहयक देवेंद्र सिंह ने 30 हजार रुपये लिए उसी समय विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया.
वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह के खिलाफ थाना उत्तर प्रदेश सतर्कता अध्ष्ठिान आगरा सेक्टर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.