Agra News: Agra Vikas Manch came forward to save the life of the injured student…#agranews
आगरालीक्स…एक्सीडेंट में घायल छात्र की जान बचाने के लिए आगे आया आगरा विकास मंच. कोरोना में पिता को पहले ही खो चुका है छात्र. घर में छोटा भाई और मां. आर्थिक स्थिति है खराब
आगरा के डॉ. एमपीएस स्कूल के छात्र 16 वर्षीय दिव्यांश जैन का ट्रक से भीषण एक्सीडेंट हो गया है. उसकी हालत बहुत गंभीर है. ऐसे में छात्र की मदद के लिए आगरा विकास मंच उसकी जान बचाने के लिए आगे आया है. मंच की ओर से ध्रुव जैन ने तत्काल आर्थिक मदद की है. आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि घायल छात्र दिव्यांश के पिता का कोरोना काल में देहांत हो गया था और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है. परिवार में दिव्यांश का छोटा भाई और मां है.

आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि बच्चा बहुत ही मेधावी है. स्कूल की ओर से भी बच्चे की फीस माफ की गई है. ट्यूशन के टीचर ने भी फीस नहीं ली है. पिता की मौत के बाद से मां भी सदमे में चल गई जिसके कारण जो भी पैसा था वह भी खत्म हो गया. आगरा विकास मंच की ओर से की गई आर्थिक मदद से अब घायल दिव्यांश की सर्जरी शुरू हो चुकी है. यशवंत हॉस्पीटल, भागवान टाकीज चौराहा, आगरा में भर्ती दिव्यांश की हॉस्पिटल की ओर से भी यथासम्भव मदद दी जा रही है.
सहायता करने के लिए सम्पर्क करें
9359359083
(माता – शालू जैन)
9719009662