Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: Agraits facing 44 degree Celsius heat…know the weather forecast here…#agranews
आगरालीक्स…उफ ये आगरा की गर्मी. 44 डिग्री सेल्सियस तापमान को झेल रहे आगरावासी. कह रहे—भगवान जाने मई—जून में क्या होगा….जानें आज का तापमान
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल है. सुबह से ही आग बरसाती धूप निकल आती है, जिसमें एक पल भी ठहरना तक मुश्किल हो रहा है. लोगों का कहना है कि अभी से गर्मी का ऐसा हाल है. मई—जून में तो भगवान जाने क्या होगा. गर्मी का असर हर तरफ देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशान स्कूल जाने वाले बच्चे हैं. पेरेंट्स की मांग है गर्मी को देखते हुए जल्द ही समर वेकेशन शुरू किया जाए, क्योंकि दिन के लगभग एक बजे बच्चों को स्कूल से वापस घर लौटना पड़ रहा है. दोपहर के समय तो लोग आफिस या घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. मजबूरी में ही लोग घर से बाहर दिन के समय निकल रहे हैं. यही कारण है कि दिन के समय व्यस्ततम मार्ग भी सूने से नजर आ रहे हैं. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तामपान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

46 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
आगरा में गर्मी के तेवर फिलहाल तो कम होने की जगह बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में लू का खतरा बना हुआ है. कल से 30 अप्रैल तक इसको लेकर अलर्ट है और इस दौरान शहर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.