Agra News: Agra’s Caspers Home gets hundreds of volunteers
आगरालीक्स…आगरा के कैस्पर्स होम को फिआपो की मदद से मिले सैकड़ों स्वयंसेवक. आगरा कालेज ग्राउंड में आज फिआपो द्वारा आयोजित की गई कैस्पर्स होम की वर्कशॉप
फैडरेशन ऑफ इंडियन एनीमल प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन (फिआपो) की मदद से आज कैस्पर्स होम में सैकड़ों स्वमंसेवक शामिल हुए। आगरा कालेज ग्राउंड में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैम्प में आज फिआपो द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमें कैस्पर्स होम की टीम ने घरेलू व स्ट्रीट एनीमल की देखरेख फर्स्ट एड के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद 250 से अधिक विद्यार्थियों ने एनीमल प्रोटेक्शन एक्ट व मेडिकल केयर के बारे में जानने को काफी उत्सुकता नजर आयी। लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों ने शहर में जानवारों की देखरेख व लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कैस्पर्स होम का स्वयंसेवक (वोलिएंटियर) बनने के लिए हस्ताक्षर भी किए।
इस अवसर पर एनएसएस के शिक्षकों द्वारा फिआपो व कैस्पर्स होम के मैम्बरों को सम्मानित किया गया। कैस्पर्स होम की चेयरपर्सन विनीता अरोरा ने जानवरों के घरेलू इलाज में बारे में बताया। देसी श्वान के अडोप्शन के लिए प्रेरित किया। डॉ. स्वचंत्र धाकरे ने फर्स्ट एड के बारे में जानकारी देने के साथ रेबीज, वैक्सीनेशन, खुजली, टिक्स आदि के इलाज के बारे में बताया। फिआपो की कैम्पेन्स को-ऑर्डिनेटर जागृति कौशिक ने सभी अतिथियों कास्वगत व कार्यक्रम का संचालन किया।