Bhola Hathi…completes 14 years in Elephant Conservation Center of Agra…#agranews
Agra News: Agra’s Dr. Sanchit Tyagi becomes Director of Sports Authority of India…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. संचित त्यागी बने भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक. कहा—देशभर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना प्राथमिकता
आगरा के मूल निवासी और 2013 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा यानी आईआरटीएस अधिकारी डॉ. संचित त्यागी को भारतीय खेल प्राधिकरण यानी एसएआई का निदेशक नियुक्त किया गया है. इसके लिए डॉ. संचित त्यागी को चिकित्सका और रेलवे की ओर से बधाइयां मिली हैं. डॉ. संचित त्यागी हॉकी के प्रति जुनूनी हैं. एसएआई निदेशक बनने के बाद उन्होंने कहा कि वह अगले तीन वर्षो तक देशभर में खेल संस्कृति बनाने और बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रिंत रखेंगे. बता दें कि डॉ. संचित त्यागी 2021 से त्यागी नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इडिया के संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
इनके पिता आगरा के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. नरेंद्र देव हैं. डॉ. संचित त्यागी ने पहले ही प्रयास में सिविल सेवाओं में सफलता हासिल की और 2013 में भारतीय रेल सेवा में शामिल हो गए. प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने 2019 कुंभ के दौरान ट्रेन संचालन के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यही नहीं महामारी के दौरान सेतु हेल्पलाइन के सह संस्थापक रहे डॉ. संचित त्यागी ने अधिकतम यात्रियों के लिए भोजन पानी की सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
डॉ. संचित ज्यागी के भाई डॉ. मनोज त्यागी दतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं तथा भाभी डॉ. प्रियका त्यागी दतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. नेत्र रोग विशेषज्ञ चाचा प्रमोद त्यागी आगरा में हैं.