Friday , 21 February 2025
Home सिटी लाइव Agra News: Agra’s historic Mukut Shobhayatra begins with 45 tableaux…#agranews
सिटी लाइव

Agra News: Agra’s historic Mukut Shobhayatra begins with 45 tableaux…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की ऐतिहासिक रामलीला में मुकुट शोभायात्रा बारिश के बीच धूमधाम से निकल रही है. 45 झाकियां, 5 बैंड और 5 अखाड़ों के साथ 10 डीजे भी शामिल…(Video)

श्री मुकुट महोत्सव प्रबंध समिति द्वारा 134वीं श्री मुकुट महोत्सव शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है। शोभायात्रा उद्घाटन मेयर हेमलता दिवाकर द्वारा दीप जलाकर, मुकुट की आरती उतारकर किया गया। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि सूरज ठेकेदार रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ट पार्षद रवि बिहारी माथुर, पार्षद प्रवेश पटेल, पार्षद बद्री प्रसाद माहौर, पार्षद मधु माहौर, पार्षद बन्टी माहौर, पार्षद अर्चना लवानियाँ, पूर्व पार्षद पंकज माहौर, भगवान सिंह, रजनी माहौर आदि सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट सोमनाथ ने किया। समिति ने फुव्वारा चौराहा पर मंच लगाकर सभी झांकी अध्यक्ष, बैंड अध्यक्ष को प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार वितरण किये। शोभायात्रा में 45 झांकियों, 5 बैण्ड, 5 अखाड़े, 10 डीजे निकाले गये, कोरी समाज के कई संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा में प्याऊ लगाई गयी। मंचों पर समाज के समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित झांकियों व बैण्ड वालों को पुरस्कार वितरण किया गया।

मुकुट महोत्सव प्रबन्ध समिति के संरक्षक चौ. हरिबाबू, अध्यक्ष लक्ष्मी महामंत्री राजकुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष बाबू, नारायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल, उपाध्यक्ष राजकुमार, मुन्नालाल, सहकोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपमंत्री राजकुमार (बबलू), उमाशंकर, संगठन मंत्री ओमप्रकाश, भगवतप्रसाद, चौ0 नरेन्द्र, मंत्र संचालक/मीडिया प्रभारी सोमनाथ (एड.) सह मीडिया प्रभारी प्रमोद (डमरू वाले) सूचना मंत्री विद्यासागर, गिरीश माहौर, बबलू पुजारी सतीश डाबी(अहमदाबाद वाले) खेमचन्द (डमरू वाले) एवं सदस्यों के रुप में राजेन्द्र कुमार, लव माहौर, अनूप, आकाश माहौर, विष्णु माहौर, रोहित चौधरी, राकेश माहौर, शालू माहौर, गोपी माहौर, अमन माहौर, योगेश माहौर, फूल सिंह, रवि माहौर, हेमन्त कुमार, विनोद माहौर, घनश्याम माहौर, राजीव माहौर आनन्दमाहौर, सूर्याश माहौर, रोहित माहौर, अमित माहौर, पवन, नरेन्द्र माहौर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

सिटी लाइव

Agra News: Agra’s radio station 91.9 gave City Excellence Award to these personalities of the city

आगरालीक्स….आगरा के रेडियो स्टेशन 91.9 ने शहर की इन शख्सियतों को दिया...

सिटी लाइव

Agra News: 18 literary and cultural talents of the country honored in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में देश की 18 साहित्यिक—सांस्कृतिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित. 6, साधकों...

सिटी लाइव

Agra News: Mehandi applied on the hands of Shri Ram in Ramlila of Agra. Shri Ram will become the groom tomorrow…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की श्रीरामलीला में श्रीराम संग तीनों भाइयों के हाथों में रची...

सिटी लाइव

Agra News: Release of Doha collection ‘Alka Ke Krishna’ of Agra poetess Alka Agarwal…#agranews

आगरालीक्स…देखूँ जो मैं श्याम को, पुलकित होता गात..आगरा की कवयित्री अलका अग्रवाल...

error: Content is protected !!