Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Agra’s land mafia Chetan Jadaun’s property worth more than 9 crores attached…#agranews
आगरालीक्स…(Video) आगरा के भू माफिया चेतन जादौन की 9 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क. तीन थानों की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई. जानिए कुख्यात चेतन जादौन के बारे में
आगरा के भूमाफिया चेतन जादौन की संपत्ति को कुर्क किया गया है. चेतन जादौन पुत्र दौलतराम जादौन के सिकंदरा स्थित रामाजी धाम कॉलोनी में स्थित संपत्ति पर गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम की धारा के तहत यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के समय एसीपी मयंक तिवारी और तीन थानों थाना सिकंदरा, थाना हरीपर्वत और थाना कमला नगर का पुलिस बल मौजूद रहा
चेतन जादौन की कुल 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है. उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि चेतन जादौन कुख्यात अपराधी है और इस पर वर्ष 2005 से लेकर अब तक 18 मुकदमे दर्ज हैं. 2019 में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. उस मुकदमे में शनिवार को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चेतन जादौन की मकान, प्लॉट और दुकान सहित छह संपत्ति जिनकी कुल कीमत 9 करोड़ दो लाख रुपये हैं को कुर्क किया गया. पुलिस ने पहले मुनादी कराई और फिर कुर्की की कार्रवाई की.