आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनियों का हाल देखें. एक बारिश में इनका कैसा हाल हो गया है. …यहां जमीन की कीमत सबसे ज्यादा लेकिन हाल सबसे बुरा
पिछले कई दिनों से आगरावासी उमसभरी गर्मी से परेशान थे और वे बारिश होने का इंतजार कर रहे थे. आज उनका इंतजार आखिरकार खत्म हुआ जब दिन में काले काले मेघों ने जमकर बरसना शुरू किया तो उनके चेहरे पर खुशी आ गई. बारिश जितनी भी देर हुई झमाझम हुई. पूरे शहर को तरबतर कर दिया. लेकिन इस बारिश ने आगरा की पॉश कॉलोनियों से लेकर मुख्य मार्गों तक में जलभराव कर दिया. इतना जलभराव हुआ कि ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ी नहर का पानी जा रहा है.

ऊपर वाला चित्र आगरा के कमला नगर स्थित मुगल रोड का है. कमला नगर शहर की सबसे पॉश कॉलोनी कहलाई जाती है. यहां जमीन की कीमत आसमान छू रही हैं. हर किसी के बस की बात नहीं है कि वो यहां अपने लिए जमीन ले सके, लेकिन बारिश ने इनका वो हाल कर दिया कि जो लोग यहां से गुजर रहे थे वो कह हरे थे कि कैसे नर्क जैसे हालात है.
ये जलभराव केवल कमला नगर में ही नहीं हुआ है. आगरा की लगभग सभी पॉश कॉलोनियों उनमें दयालबाग हो या फिर लॉयर्स कॉलोनी. आवास विकास हो या फिर शास्त्रीपुरम. हर जगह बुरे हालात दिखाई दिए. शहर के कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां हल्की सी बारिश हो जाए तो भी पानी भर जाता है और वो भी इतना कि वहां से निकलना तक दूभर हो जाता है.
खैर जलभराव तो होता रहता है, उसे कोई रोक नहीं पाया है अभी तक. बारिश के कारण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली. तापमान में कमी आई है. हालांकि उमस अभी भी बरकरार है.
