Agra News: Agra’s psychologist Dr. Chinu Agarwal trained children and teachers in Dubai for health…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की मनोवैज्ञानिक डॉ. चीनू अग्रवाल ने दुबई में एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों और शिक्षकों को स्वास्थ्य के लिए किया प्रशिक्षित.
आगरा निवासी प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. चीनू अग्रवाल द्वारा बच्चों के मानसिक एवं भावनात्मक विकास के लिए बनाए गए पाठ्यक्रम को हाल ही में दुबई के स्वास्थ्य संबंधी विभाग से मान्यता प्राप्त हुई। इसी के साथ विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए बनाए गए कार्यक्रम को भी KHDA, दुबई से मान्यता दी गई। डॉ. चीनू अग्रवाल को दुबई की मनोविज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था Eduscan द्वारा दुबई आमंत्रित किया गया। वहां उन्होंने एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों और शिक्षकों को सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए प्रशिक्षित किया। दुबई को उनके मनोविज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें खासी प्रशंसा मिली।
दुबई में हुए समारोह में UAE, दुबई की महामहिम मूनीरा अलबलूशी ने उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें आगे भी दुबई के लोगों के लिए योगदान देने के लिए आमंत्रित और प्रोत्साहित किया। दुबई में डॉ. अलका कालरा, नवीन कालरा और देवगारू आयुर्वेदिक संस्था ने डॉ. चीनू का स्वागत एवं सत्कार किया। आगरा में अप्सा के अध्यक्ष व नीसा के उपाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ताने दुबई के अति सफल कार्यक्रमों के लिए डॉ. चीनू को बधाई देते हुए कहा कि आगरा निवासियों को उन पर गर्व है।