Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
Agra News: Agra’s Satyamev Jayate Trust donated 15 units of blood to SNMC blood bank…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने एसएन की ब्लड बैंक को किया 15 यूनिट रक्तदान. इस तारीख से एक महीने तक लगेगा निशुल्क सर्जरी कैम्प…
महिलाओं ने भी किया रक्तदान
सत्यमेव जयते ट्रस्ट की ओर से एसएन मेडिकल कॉलेज के रक्त विभाग के सहयोग से रंग जी हाईट्स सोसायटी, निर्भय नगर पर रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया जिससे रक्त की सुचारू उपलब्धता बनी रहे और जरूरतमंद मरीजों को तत्काल ब्लड उपलब्ध हो सके. शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं. सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि यह ब्लड एसएन के मरीजों के लिये ही दान किया गया है. रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्त शुद्ध बना रहता है.

सेवा की अगली कड़ी में सत्यमेव जयते ट्रस्ट द्वारा दिल्ली गेट स्थित सरकार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से 25 जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक निशुल्क सर्जरी कैम्प आयोजित किया जा रहा है.