Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Agra News: Agra’s Shahan Ali Mohsin leads Delhi to victory in Indian Racing League…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Agra’s Shahan Ali Mohsin leads Delhi to victory in Indian Racing League…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के शाहान अली मोहसीन का इंडियन रेसिंग लीग में जलवा. विदेशी ड्राइवर्स को पीछे छोड़ दिलाई जीत…

इंडियन रेसिंग लीग के दूसरे राउंड में तीन रेस में तकनीकी ख़राबी की वजह से रिटायरमेंट होने के बाद टीम Speed Demons Delhi ने चेन्नई में हुए तीसरे राउंड में ज़बरदस्त वापसी की. इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय कार नंबर 11 को जाता है जिसको शाहान अली मोहसीन और आकाश गोउडा चला रहे थे. कार नंबर 11 ने पहली क्वालिफ़ाइंग में तीसरे स्थान और दूसरी क्वालिफ़ाइंग में पहला स्थान प्राप्त करते हुए शानदार शुरुआत की. इसके बाद 20 मिनट की पहली स्प्रिंट रेस आकाश गोउडा ने चलाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया, दूसरी स्प्रिंट रेस शाहान ने चलाई और पहला स्थान प्राप्त किया. उन्होंने इंग्लैंड के बहुत अनुभवी ड्राइवर जॉन लंकास्टर को पीछे रखते हुए यह जीत हासिल की.

इस जीत से दिल्ली की टीम में जश्न का माहौल हो गया क्योंकि यह दिल्ली की टीम की पहली जीत थी. शाहान के टीम मेट ऑस्ट्रेलिया के मिच गिल्बर्ट ने इस स्प्रिंट रेस में चौथा स्थान प्राप्त किया. मिच गिल्बर्ट टीम दिल्ली की कार नंबर 12१२ चला रहे थे.
इसके बाद फीचर रेस हुई, यह रेस 35 मिनट की होती है और इसमें बीच रेस में कार को अंदर लाया जाता है और ड्राइवर बदला जाता है, ड्राइवर बदलना अनिवार्य है और इसके लिए तीन मिनट का समय दिया जाता है. क्योंकि शाहान की टाइमिंग आकाश से बेहतर थी इसलिए टीम ने शाहान को पहले भेजा और 20 मिनट का समय शाहान को रेस करने के लिए दिया. शाहान ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया और पहले स्थान पर रहते हुए पांच सेकंड की बढ़त बनाकर आकाश गोउडा को कार सौंपी. परंतु ड्राइवर चेंज के दौरान ट्रैक पर हैदराबाद टीम की कार ख़राब होने की वजह से सेफ्टी कार को लाया गया जिसकी वजह से हुए टाइम लॉस से आकाश गोउडा दूसरे स्थान पर पिछड़ गए और फिर रेस उसी पोजीशन पर ख़त्म की.

इण्डियन रेसिंग लीग का अखरी राउंड 10-11th दिसंबर को हैदराबाद के स्ट्रीट सर्किट पर होगा. इण्डियन रेसिंग लीग में Speed Demons Delhi के अलावा Black Bird Hyderabad, Chennai Turbo Chargers, Bangalore Speedsters, Goa Aces और God Speed Kochi की टीम हिस्सा ले रहीं हैं. हर टीम के पास दो कार और चार ड्राइवर हैं. हर टीम में एक विदेशी पुरुष और एक विदेशी महिला ड्राइवर के अलावा एक भारतीय ड्राइवर जो अंतरराष्ट्रीय रेस करता है और एक भारतीय ड्राइवर जो राष्ट्रीय रेस करता है का होना अनिवार्य है.

आगरा के रहने वाले शाहान का कहना है कि यह मेरी इंडियन रेसिंग लीग की पहली जीत के साथ साथ दिल्ली की टीम की भी पहली जीत है इसलिए यह हमेशा यादगार रहेगी. मुझे बहुत ख़ुशी है कि इस रेस में मैंने बहुत अनुभवी विदेशी ड्राइवर्स को पीछे छोड़ा और जीत हासिल की.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 6th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 6 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: Agra Railway Division caught 17988 passengers in trains without tickets in January 2025…#agranews

आगरालीक्स…आगरा रेल मंडल ने जनवरी में 17988 यात्री बिना टिकट ट्रेन में...

आगरा

Agra News: Seven trees were cut without permission in a school in Agra. FIR filed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एक स्कूल में बिना अनुमति के सात पेड़ काट डाले....

टॉप न्यूज़

Agra News: An elderly man got his pension within 24 hours in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में 24 घंटे के अंदर बुजुर्ग को मिली अपनी पेंशन. मुख्यमंत्री...