Agra News: Accident on Agra-Lucknow Expressway, Two youths died, many injured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा. दो युवकों की मौत, कई घायल
आगरा रीजन के फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. शिकोहाबाद क्षेत्र में एक प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गंभीर घायलों को सैफई रेफर किया गया है.

दिल्ली जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी. वह शिकोहाबाद क्षेत्र में आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची कि तभी भदान पुल पर यह बस आगे चल रहे एक ट्रक से जोरदार तरीके से टकरा गई. बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सवारियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि दो युवकों की मौत हो गई.
ये है मृतकों के नाम
गौरव शुक्ला निवासी मत्तीपुर रायबरेली
एक अन्य