आगरालीक्स…आगरा की ‘चाट’ सबसे बेस्ट. जयपुर में सोबती चाट को सर्वश्रेष्ट चाट इन वेडिंग श्रेणी में मिला अवार्ड. देश—दुनिया में छाई चाट…
आगरा की चाट देश—दुनिया में सबसे बेस्ट है, यह किसी से छुपा नहीं है. लेकिन जब देश के सबसे बड़े मंच पर इसको सम्मानित किया जाए तो आगरा का नाम और अधिक रोशन होता है. जयपुर में आयोजित शुभ फूड, ट्रैवल एंड वैडिंग टूरिज्म समिति में आगरा की सोबती चाट को सर्वश्रेष्ठ चार इन वेडिंग श्रेणी में अवार्ड मिला है. सोबती चाट के सनी सोबती को यह अवार्ड दिया गया है.
जयपुर में हुआ शुभ फूड, ट्रैवल एंड वैडिंग का महाकुंभ
जयपुर के होटल नोवोटोल कन्वेंशन सेंटर में शुभ फूड, ट्रैवल एंड वैडिंग टूरिज्म समिति एंड अवार्डस सीजन 6 का आयोजन किया गया. इसमें दुबई, फ्रांस के अलावा आगरा, गोवा, जोधपुर, दिल्ली, उदयपुर, हैदराबाद सहित देशभर के वेडिंग टूरिज्म एक्सपटर्स गुलाबी नगरी में मंच पर आए और वेडिंग टूरिज्म को बढ़ाने पर चर्चा की. इस मौके पर देश् दुनिया के जाने माने वेडिंग एक्सपर्ट रितुराज खन्ना ने चर्चा करते हुए कई नई जानकारी और इंडस्ट्री के चैलेंजेज को सामने रखा.प्रोग्राम में दुनियाभर के विशेषज्ञों और उनकी टीम को अवाड्र्स दिए गए. इस दौरान करीब 50 अवाडर्स देकर उनको मोटिवेट किया गया.