Agra News: Air passengers increased in Agra, flights are running house full…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से जाने वाली फ्लाइट चल रही फुल. सर्दियों में बढ़ने लगे हवाई यात्री. इस फेवरेट शहर के लिए भी शुरू हो सकती है फ्लाइट…
आगरा से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. सर्दी के मौसम में एयर ट्रिप को आगरावासी चुन रहे हैं. आगरा से फिलहाल पांच शहरों मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और भोपाल के लिए फ्लाइट संचालित हो रही है. इनमें से भोपाल को छोड़कर बाकी सभी फ्लाइट्स लगभग हाउसफुल चल रही हैं. इनकी ऐवरेज आक्युपेसी 80 प्रतिश तक है.
आगरा में पर्यटन सीजन चल रहा है और यह वो सीजन है जिसमें सबसे ज्यादा पर्यटक आगरा आते हैं और ताजमहल का दीदार करते हैं. ऐसे में आगरा के होटल कारोबारियों और पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि आगरा से देश के अन्य महानगरों के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होनी चाहिए. अगले साल जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया के 20 सबसे बड़े देशों के प्रतिनिधि भी भारत आएंगे और उनके भी आगरा आने और ताजमहल का दीदार करने की संभावना अधिक है. इसको देखते हुए आगरा प्रशासन ने अभी से स्मारकों के पास की सुरक्षा व्यवस्था और वीवीआईपी के आगमन पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में आगरा के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इससे आगरा का पर्यटन बढ़ेगा और अगर आगरा से सीधे देश के कई मुख्य शहरों के लिए हवाई सेवा चालू हो जाए तो यह सोने पर सुहागा होगा.
गोवा के लिए हो सकती है शुरू
गोवा यूथ का सबसे फेवरेट स्थल है. आगरावासी भी काफी संख्या में गोवा घूमने के लिए जाते हैं लेकिन जो व्यक्ति फ्लाइट से गोवा जाना चाहते हैं उनहें पहले दिल्ली जाना पड़ता है और इसके बाद गोवा के लिए फ्लाइट लेनी पड़ती है. लेकिन सूत्रों के अनुसार आगरा से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जलद शुरू होने के चांस हैं. हालांकि अभी इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं मिली है लेकिन इसकी संभावना जताई जा रही है. वैसे भी आगरा से पहले गोवा के लिए फ्लाइट संचालित थी जो कि दिल्ली के लिए भी जाती थी. लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया.