आगरालीक्स…आगरा में सर्दी के साथ ही बढ़ा वायु प्रदूषण. 200 के करीब यानी खतरनाक श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई. सबसे ज्यादा इस एरिया में वायु प्रदूषण…
आगरा में सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण स्तर भी बढ़ने लगा है. शाम होने के साथ ही शहर का एक्यूआई भी बढ़ रहा है. आज शाम को आगरा का एक्यूआई स्तर औसत 189 रहा. जो कि खतरनाक श्रेणी में पहुंचने के करीब है. वहीं अगर एरियावाइज देखा जाए तो आगरा के संजय प्लेस में एक्यूआई सबसे अधिक खतरनाक श्रेणी में है. शाम 6 बजे यहां का एक्यूआई 207 दर्ज किया गया.
जानिए शाम 6 बजे किस एरिया में कितना रहा एक्यूआई
मनोहरपुर — 184
रोहता — 195
संजय प्लेस — 207
सेक्टर 3बी, आवास विकास कॉलोनी — 192
शाहजहां गार्डन — 168
शास्त्रीपुरम — 190
संजय प्लेस में ओजोन स्तर खतरनाक श्रेणी में