आगरालीक्स….आगरा में कल से खुलेंगे सभी स्कूल. प्रशासन की तरफ से नहीं आया कोई मैसेज. सर्दी को लेकर इतने बजे से खुलेंगे स्कूल
लंबी छुट्टी के बाद कल यानी बुधवार 15 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं. 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अधिकतर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. परिषदीय स्कूल भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहे थे. इधर प्रशासन ने भी निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश समय समय पर दिए थे. स्कूलों को लेकर मंगलवार शाम 7 बजे तक कोई आदेश प्रशासन की तरफ से नहीं आए हैं. इस संबंध में स्कूलों की संस्था अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का भी कहना है कि 15 जनवरी से स्कूल खुल रहे हैं. प्रशासन से बात की गई है. सर्दी को लेकर स्कूलों की नई टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी.
मौसम विभाग ने जताए बारिश के आसार
आगरा में सुबह के समय कोहरा छा रहा है और दिन में धूप निकल रही है. शाम के समय गलन बढ़़ रही है लेकिन दिन में 10 बजे के बाद से मौसम लगातार साफ हो रहा है. हालांकि आईएमडी ने बुधवार 15 जनवरी को आगरा में तेज आंधी के साथ बारिश के भी आसार जताए हैं.