आगरालीक्स…आगरा में महिला ने कहा— नौकरी के लिए गाड़ी में बिठा कर ले गए, पेड़ के नीचे कर दिया रेप….पुलिस कर रही छानबीन
आगरा में महिला को नौकरी दिलाने के बहाने रेप का मामल सामने आया है. महिला ने गुरुवार को थाना डौकी में अभियोग दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.
महिला नेबताया कि 15 दिन पहले वह कुंडौल चौराहे पर खड़ी थी. तभी एक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और अपना मोबाइल नंबर भी दिया. इसके बाद नौकरी को लेकर बातचीत हानेे लगी. 8 दिन पहले महिला को उसने नौकरी के लिए बुलाया. वह कुंडौल चौराहे पर खड़ी होकर इंतजार करने लगी. वहां वह व्यक्ति गाड़ी लेकर आ गया. इसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर इधर—उधर घुमाता रहा. बाद में कोल्ड स्टोरेज के पास खड़े पेड़ के बीच ले जाकर उसके साथ रेप किया तथा उसे धमकी दी कि अगर तूने किसी से कहा तो परिवार को मार दूंगा.
महिला का आरोप है कि इसके बाद उसने फिर उसे कुंडौल बुलाया और फिर से गाड़ी में साथ ले गया. इस बार उसके साथी और थे. फतेहाबाद से पहले एक पेट्रोल पंप के पीछे लेकर जाकर तीनों साथियों ने उसके साथ दुराचार किया. महिल के आरोपो ंपर पुलिस कुंडौल से सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर छानबीन कर रही है.