Agra News: Death of newlywed bride in Agra. Marriage took place on 29th November and today a dead body was found hanging in the room…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नई नवेली दुल्हन की मौत. 29 नवंबर को शादी और आज कमरे में लटकी मिली लाश. जमीन छू रहे थे पैर…देखकर परिजनों की निकल गई चीख…
गढ़ी भदौरिया की रहने वाी 22 साल की संध्या की 29 नवंबर 2023 को रतनपुरा हरीपर्वत के रहने वाले ज्ञानेंद्र से हुई थी, ज्ञानेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में दिल्ली में जॉब करता है। संध्या के परिजनों का कहना है कि शादी में आल्टो कार और तीन लाख कैश दिया था, आरोप है कि शादी के बाद से ही सास ताने मारने लगी कि छोटी कार दी है। छह दिसंबर को ज्ञानेंद्र ने संध्या के परिजनों को फोन कर बताया कि संध्या कमरे में बंद हो गई है और सुसाइड कर रही है, परिजन पुलिस को साथ लेकर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था लेकिन खिड़की खुली हुई थी, कमरे को खोला गया तो अंदर संध्या फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
बेटी की लाश को कमरे में फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए. उनकी चीख निकल गई. कमरा अंदर से बंद था, लेकिन खिड़की खुली हुई थी. मायके वालेां और पुलिस के शक इस बात पर हो रहा है कि लाश के पैर जमीन से छू रहे थे. ऐसे में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.