आगरालीक्स …Agra News : आगरा में वायरल के प्रकोप के साथ ही एलर्जी के कारण सर्दी जुकाम के मामले बढ़ने लगे हैं। घर की सफाई करते समय गर्भवती विशेष ध्यान रखें। ( Agra News : Allergic problems increases due to change in weather)
आगरा में मौसम बदलने से वायरल का संक्रमण फैल रहा है। इसके साथ ही त्योहार पर घरों की सफाई चल रही है। सफाई के दौरान उड़ने वाले धूल कणों से लोगों को एलर्जी की समस्या हो रही है। इससे सर्दी जुकाम के साथ ही खांसी से लोग परेशान हैं। इस मौसम में गर्भवती को बुखार और सर्दी जुकाम होने से बचाएं। सर्दी जुकाम और खांसी से गर्भवती के साथ ही गर्भस्थ शिशु को भी परेशानी हो सकती है।
पौष्टिक आहार और खूब पानी पीएं
विशेषज्ञों के अनुसार , इस मौसम में प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने से बीमार होने का खतरा कम हो जाएगा। इसके लिए पौष्टिक आहार लें, साथ ही पानी भी खूब पीएं। बुखार आने पर पैरासीटामोल के अलावा कोई और टैबलेट बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें।