आगरालीक्स…आगरा में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के 31 साल हुए पूरे. डांस और सिंगिंग के साथ मनाया गया इसका जश्न…
आगरा में अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ इंग्लिश लैंग्वेज के 31 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें संजय प्लेस और ट्रांस यमुना शाखा के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. कार्यक्रम का प्रारंभ इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके व माल्यार्पण करके किया. इसके बाद स्टूडेंट्स ने डांस और सिंगिंग की प्रस्तुतियां दीं. वैश्नवी, शालिनी, अनामिका व विवेक ने डांस का हुनर दिखाया ता वहीं राहुल, प्रियांश और काजल ने अपनी आवाज से सबका मन मोह लिया.

निदेशक प्रदीप तोमर ने बताया कि अमेरिकन इंस्टीट्यूट 31 वर्षों से लाखों स्टूडेंट्स को अंग्रेजी बोलना सिखाकर विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सफलता सुनिश्चित कर चुका है. इंस्टीट्यूट ने न सिर्फ शिक्षा बल्कि विभिन्न कार्यक्र्मों जैसे पौधरोपण, रक्तदान, पीडी कैम्प आदि का भी हर साल आयोजन करके स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का विकास किया है. उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में अमेरिकन इंस्टीट्यूट की 350 से ज्यादा शहरों में ब्रांचेस हैं जिनमें से कोई भी विद्यार्थी एक बार क्लास करने के उपरांत निशुल्क क्लासेज ले सकता है. कार्यक्रम का संचालन झलक व महिमा ने किया. प्रशांत लवानिया, ललित धाकरे, शिवानी, अनिशा, दुष्यंत, कादिर, दिपांशु, दामिनी, पूनम आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया. इस अवसर पर ट्रांस यमुना कॉलोनी शाखा की निदेशक सविता तोमर भी उपस्थित रहीं.
- 11 June 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: American Institute of English Language completes 31 years in Agra...#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- American Institute Agra
- American Institute of English Language Agra
- Sanjay place agra