आगरालीक्स…आगरा में बड़ा हादसा. दूध के चिलर प्लांट में हुई गैस लीक. मशीन आपरेटर की मौत…पुलिस फोर्स मौके पर
आगरा के थाना निबोहरा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्थित दूध के चिलर प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया है. उस समय प्लांट में तीन श्रमिक फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला लेकिन इनमें से एक मशीन आपरेटर की मौत हो गई है. इधर गैस रिसाव की सूचना पर एसीपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हैं. गैस के रिसाव को बंद किए जाने की कोशिश की जा रही है.