Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Agra News: An illegal colony was being built on 8 bighas in Agra. ADA’s bulldozer demolished…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 8 बीघा में बन रही थी अवैध कॉलोनी. एडीए का चला बुलडोजर….
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया जा रहा है. सोमवार को लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत 8 बीघा में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर एडीए का बुलडोजर चला और उसे ध्वस्त किया गया.
लोहामंडी वार्ड में मुकेश अग्रवाल द्वारा खसरा संख्या 315 ए व 315 बी मौजा सुनारी आगरा पर लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में सड़क, नाली आदि बनाकर विकास कार्य का कार्य किए जा रहा था. एडीए की टीम को निर्माण स्थल पर कोई स्वीकृति नहीं दिखाए जाने पर अनाधिकृत विकास कार्य को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. इस मौके पर सहायक अभियंता मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंतागण एवं संबंधित थाना पुलिस व प्राधिकरण सचल दस्ता मौजूद रहा.