आगरालीक्स….आगरा में शराब—बियर की दुकानें बंद रखने का आ गया आदेश. सैन्य कैंटीन से लेकर बार भी रहेंगे बंद…
आगरा में होली खेले जाने वाले दिन शराब—बियर सहित सभी प्रकार की मादक पदार्थ विक्रेताओं की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी हो गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि होली वाले दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 मार्च को होली खेले जाने वाले दिन सभी प्रकार की थोक व फुटकर शराब व बियर की दुकानें, सैन्य कैंटीन एवं होटल एंड रेस्टोरेंट बार शाम पांच बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अगर 14 मार्च को शाम पांच बजे कोई भी शराब या बियर की दुकान, ठेके आदि खुले पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.