आगरालीक्स…आगरा में होली पर लगेगा प्राचीन फूल डोल मेला. कृष्ण—दाऊजी करेंगे भ्रमण. अगले दिन विष्णु जी की निकलेगी भव्य झांकी
होली के पावन पर्व की बेला में आयोजित होने वाला प्राचीनतम दो दिवसीय “फूल – डोल मेला” आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से फुलट्टी बाजार क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। 24 मार्च को बैंड-बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण-बलदाऊ के स्वरूपों को घोड़े पर बैठाकर फुलट्टी चौराहे, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, फुव्वारा, सेब का बाजार होते हुए फुलट्टी चौराहे स्थित देवी जी के मंदिर क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
अगले दिन 25 मार्च को शाम 6 बजे भगवान श्री गणेश जी- विष्णु जी की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी । फुलट्टी चौराहे से गुड़ की मंडी तक हर वर्ष की तरह मेले का आयोजन होगा जिसमें दुकानदारों द्वारा खेल खिलौने चाट-पकौड़ी की स्टॉल, झूले आदि लगेंगे जिसमें सैकड़ों लोग मेले का आनंद लेने हर वर्ष आते हैं। इस आयोजन हेतु सर्वसम्मति से पं. नवीन चन्द्र शर्मा को फूल-डोल मेला शोभायात्रा कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान मुख्य रूप से यादराम शर्मा, विशन स्वरूप शर्मा, राम टंडन, कमल शर्मा, राकेश भटनागर एड., त्रिलोक चंद शर्मा, राम नारायण शर्मा, महावीर वर्मा, राजेंद्र शर्मा, नारायण शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, आशु शर्मा, कैलाश खन्ना, शिवशंकर शर्मा, बिट्टन शर्मा आदि मौजूद रहे।