आगरालीक्स…आगरा रीजन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की दिनदहाड़े हत्या. बच्चों को पढ़ाकर केंद्र से लौट रही थी घर…
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में दिनदहाड़े आज आंगनबाड़ी कार्यकत्री की हत्या की गई है. अज्ञात अपराधियों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या की है. महिला बच्चों को पढ़ाकर लौट रही थी. महिला का लहूलुहान शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
महिला का नाम कुसुमलता पत्नी हरिश्चंद्र निवासी गांव कटरई नगला मानसिंह थाना जसराना है. कुसुमलता नगला कैकन के आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता के रूप में तैनात थी. महिला के गांव और केंद्र के बीच एक किलेामीटर की दूरी है. महिला रोज ही केंद्र पर रास्ते से आया जाया करती थी. मंगलवार को वह केंद्र पर बच्चों की छुट्टी करने के बाद अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने उसकी चाकू से गोदमकर हत्या कर दी. हत्यारे ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था जबकि उसके हाथ और मुंह पर चाकू से प्रहार किए गए हैं. राहगीरों ने महिला के शव को खेत में पड़ा देखा तो सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंच गए.
पुलिस ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी कर रही है. खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.