आगरालीक्स…आगरा में एसएन की सुपर स्पेशियलिटी विंग में हुई मरीज की एंजियोप्लास्टी. हार्ट अटैक आने के बाद किया गया था शिफ्ट…तीन दिन पहले ही शुरू हुई है सुविधा
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेश्यलिटी विंग में पहली बार मरीज की एंजियोप्लास्टी की गई है. गुरुवार सुबह मरीज सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी की वजह से एसएन इमरजेंसी में भर्ती हुआ था. जांच की गई तो हार्ट अटैक की समस्या सामने आई जिसके बाद मरीज को एसएन की सुपर स्पेशलिटी विंग में शिफ्ट करा दिया गया.
दो नसें मिली ब्लॉकेज
मरीज की एंजियोग्राफी की गई तो दो नसों में ब्लॉकेज मिला. स्टंट डालकर ब्लॉकेज खोला गया और फिर मरीज की एंजियोप्लास्टी की गई. यह एंजियोप्लास्टी करीब 90 मिनट तक चली जिसके बाद मरीज को वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है और वह वह ठीक है. वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञज डॉ. बसंत गुप्ता ने एंजियोप्लास्टी की.
तीन दिन पहले ही शुरू हुई है कैथ लैब
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अब हृदय रोगों से संबंधित बीमारियों का अत्याधुनिक तरीके से इलाज होगा. अब मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर सहित दिल से संबंधी बीमारियों के लिए परेशान नहीं होना होगा. इसके लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में तीन दिन पहले ही कैथ लैब शुरू कर दी गई है. अस्पताल में कार्डियक कैथ लैब सुविधा होने से जनपद के साथ क्षेत्र के लोगों को हृदय रोग उपचार का लाभ मिलेगा. हृदय रोग उपचार की सुविधा उपलब्ध होने से आगरा एवं आस पास के ज़िले के लोगों को हृदय संबंधित स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. एसएन मेडिकल कॉलेज में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर समेत दिल से संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज की बेहतरीन सुविधा अब मरीजों को मिल सकेगी.