Friday , 27 December 2024
Home आगरा Agra News: Another big park is getting ready in Agra. Along with the open gym, there will also be swings and pathways for children…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Another big park is getting ready in Agra. Along with the open gym, there will also be swings and pathways for children…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक और बड़ा पार्क हो रहा तैयार. ओपन जिम के साथ बच्चों के लिए झूले और पाथ वे भी होगा…ये सुविधाएं भी मिलेंगी

आगरा में पालीवाल पार्क, शाहजहां पार्क, आवास विकास स्थित सेंट्रल पार्क, कमला नगर स्थित जनक पार्क, सदर स्थित कंपनी गार्डन, ताजनगरी स्थित जोनल पार्क के अलावा एक और बड़ा पार्क तैयार होने जा रहा है. जल्द ही इस पार्क को विकसित किया जाएगा और लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी. नगर निगम की ओर से यमुना किनारा रोड हाथीघाट का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. इस पर नगर निगम करोडों रुपये का व्यय कर रहा है. सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा करने के लिए जून तक का लक्ष्य तय किया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता सिविल एवं नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी बीएल गुप्ता ने बताया कि हाथी घाट के सौंदर्यीकरण पर लगभग 2.19 करोड़ रुपये का व्यय होने की संभावना है. सौंदर्यीकरण के दौरान यमुना के घाट पर एक कच्चा ट्रैक पाथ वे और पार्क के चारों ओर बाउंड्रीवाल भी बनाई जाएगी. चिल्ड्रन प्ले एरिया में घास, ओपन जिम,हाथियों के स्क्रल्पचर¬और लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाई जा रही हैं. इसके अलावा बागवानी और वृक्षारोपण कराया जाएगा. प्लांटेशन करते इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे पौधों का रोपण किया जाए जो वहां सरवाइव कर पाएं। इसमें छोटे – छोटे सजावटी पौधे भी रहेंगे. रात को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए दो हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाएंगी.

घाटों के आसपास वेंडर जोन भी होगा
अधिशासी अभियंता आर के सिंह ने बताया कि घाटों के आसपास ही वेंडर जोन भी बनाया जा रहा है. वेंडर जोन में चौदह दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. ये दुकानें यहां पर फूलमाला आदि बेचने वाले दुकानदारों को ही दी जाएंगी. इससे जहां लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं फूल माला के लिए यहां आने वाले लोगों को इधर उधर नहीं भागना होगा.

गंगा की तर्ज पर बनेगा आरती स्थल
हरिद्वार हरि की पैड़ी पर रोजाना होने वाली आरती की तर्ज पर यमुना के हाथीघाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण के तहत यहां पर यमुना आरती स्थल का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां पर लोग यमुना आरती का लाभ उठा सकेंगे.

यमुना के हाथी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है. पार्क के विकसित होने के बाद नगर के लोग यहां आकर यमुना की नैसर्गिक सुंदरता निहारने के साथ ही यमुना आरती में शामिल होकर आध्यात्कि सुख भी प्राप्त कर सकेंगें.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Kakua Bhandai launch in February#agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ककुआ भांडई योजना फरवरी 2025 में...

बिगलीक्स

Agra News : Viral infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और...

बिगलीक्स

Agra News : Police arrest 7 from with Hukka from Roof top restaurant#Agra

आगरालीक्स …आगरा में नए साल के जश्न से पहले रूफ टॉप रेस्टोरेंट...

आगरा

Obituaries of Agra on 27th December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 27 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...