आगरालीक्स…आगरा में एक और डेड बॉडी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस…
आगरा में एक और डेड बॉडी मिली हे. थाना मलपुरा क्षेत्र के इटोरा मनोहर धाम में शव मिलने से हडकंप मच गया. शव नशा मुक्ति केंद्र के बेसमेंट में मिला है. केंद्र संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के इटोरा मनोहर धाम में नशा मुक्ति केंद्र है. यहां के बेसमेंट में आश्रम के लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा. शव मिलने से हडकंप मच गया. संकट मोचन वृद्धा आश्रम और नशा मुक्ति केंद्र के नाम से आश्रम चल रहा है. आश्रम में करीब 17 नशा मुक्ति वाले लोगों को कर रखा था भर्ती. शव मिलने पर आश्रम के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.