Agra News: Union Minister of State Meenakshi Lekhi did yoga under the shadow of the Taj in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में केंद्रीय राज्य मंत्री ने ताज के साये में किया योग. 21 जून को है विश्व योग दिवस. हर दिन योग को जीवन में शामिल करने का दिया संदेश
केन्द्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी योग दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए आज ताज के पार्श्व में योग साधना का संदेश दिया. शुक्रवार को सुबह छह बजे वे ताज के पीछे मेहताब बाग पहुंचीं. केन्द्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने योगासन की विभिन्न मुद्राओं कीं. योगाचार्य पंकज विश्नोई ने योग क्रियाएं कराईं. उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति का प्रतीक है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. योग को अपने जीवन में अपनाओ और हर दिन योग करो.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व के सामने योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसमें सभी देशों का साथ मिला. आज पूरे विश्व कल्याण के लिए योग का इस्तेमाल होता है. उन्होंने कहा कि योग करने से जीवन खुशहाल और शरीर स्वस्थ रहता है. हर किसी को योग का महत्व समझते हुए इसे जीवन में स्वीकार करना चाहिए। योग करने से शरीर दूर तक स्वस्थ रखने में मदद करेगा. इस दौरान भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीक्षक राजकुमार पटेल, राजनारायण सहित एएसआई के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
इसके बाद उन्होंने मेहताब बाग में एएसआई द्वारा किए जा रहे संरक्षण कार्य देखे और संरक्षित करने के निर्देश दिए. मेहताब बाग की दक्षिण पूर्वी बुर्जी तो संरक्षित है लेकिन दक्षिण और पश्चिमी बुर्जी पर कब्जा है. केंद्रीय मंत्री ने एएसआई के अधिकारियों को विरासत को उसके मूल स्वरूप में संजोने के निर्देश दिए.