Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Another newly married woman dies in Agra, accused of dowry death…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक और नवविवाहिता की मौत. 9 फरवरी को हुई थी शादी. पिता ने कहा—17 लाख में की शादी, और दहेज नहीं दिया तो दूध में दे दिया जहर…
आगरा में एक और नवविवाहता की मौत की खबर सामने आई है. विवाहिता की शादी बीती 9 फरवरी को ही हुई थी. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी की शादी में 17 लाख रुपये खर्च किए, और दहेज नहीं दिया तो ससुरालियों ने बेटी को जहर देकर मार डाला. अभी तक शादी में लगी उसके हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था. मृतका के पिता ने पति सहित पांच के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये है पूरा मामला
मामला थाना मलपुरा का है. नगला पदमा की रहने वाली उर्वशी की शादी 9 फरवरी को नगला रेवती के रहने वाले अविनाश के साथ हुई थी. बुधवार को उर्वशी के पिता संपत्ति सिंह थाने पहुंचे और यहां उन्होंने बेटी की हत्या को लेकर ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी. पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के लोभ में ससुरालियों ने उनकी बेटी को दूध में जहर देकर मार डाला.
पिता संपत्ति सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी में करीब 17 लाख रुपये खर्च किए लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों का मन नहीं भरा और वह अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. न देने पर उन्होंने बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें पति अविनाश और मृतका के सास, ससुर, ननद व देवर को नामजद किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.