आगरालीक्स…आगरा के दवा मार्केट में छापा. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम पुलिस के साथ पहुंची. दुकान बंद कर भागे व्यापारी.
आगरा के फव्वारा स्थित दवा मार्केट में आज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने छापा मारा है. पुलिस के साथ बाजार में पहुंची टीम को देखते ही दवा व्यापारियों में अफरातफरी मच गई और कई व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके भाग गए. टीम ने दवा बाजार में कई स्थानों पर छापा मारा है. टीम को यहां नशीली और नकली दवाओं की तस्करी का इनपुट मिला.
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को नशीली और नकली दवाओं की तस्करी का इनपुट आगरा के फव्वारा दवा बाजार में मिला था. टीम ने पुलिस के साथ दो दिन पहले यहां कार्रवाई की और दो लोगों को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि मामला नशीली और नकली दवाओं की तस्करी की जगह सरकारी दवाओं को बाजार में बेचने का था. इस पर टीम आज फिर पुलिस के साथ मिलकर बाजार में कार्रवाई करने पहुंची. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को देखते ही यहां अफरातफरी मच गई. दवा व्यापारी अपनी—अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए. इससे अधिकांश बाजार बंद हो गया. टीम ने कई स्थानों पर छापा मारा है और कई लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा भी है. फिलहाल टीम जांच कर रही है.