Tuesday , 24 December 2024
Home आगरा Agra News: Appeal to shopkeepers of Sindhi market not to do shopping, message and audio viral…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Appeal to shopkeepers of Sindhi market not to do shopping, message and audio viral…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में माहौल खराब करने का प्रयास. गुड़ की मंडी/सिंधी बाजार के कुछ दुकानदारों से खरीददारी नहीं करने की अपील.

आगरा के गुड़ की मंडी स्थित इमली वाली मस्जिद पर सड़क पर नमाज करने के विरोध में कुछ लोगों की ओर से माहौल् बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आरोप है कि एक व्हाट्सअप ग्रुप पर आडिया व मैसेज डाला गया है जिसमें गुड़ की मंडी के कुछ दुकानदारों से खरीददारी नहीं करने की अपील की गई है. अखिल भार हिंदू महासभा ने इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार को ज्ञापन देकर आडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये है मामला
आगरा के गुड़ की मंडी में इमली वाली मस्जिद है. रमजान के पांचवे रोजे तक यहां सड़क पर कई वर्षों से नमाज होती आ रही है. यहां के सलीम व सैयद इरफान का कहना है कि सालों से नमाज हो रही है. स्थानीय दुकानदार अपनी मर्जी से दुकानें बंद कर देते हैं. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी संजय जाट ने सड़क पर नमाज को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया था. सोमवार को संगठन के लोग वहां पहुंने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी जुट गए थे जिसके बाद यहां सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी गई थी.

माहौल बिगाड़ने का प्रयास
लेकिन बुधवार को कुछ व्हाट्स ग्रुप पर कुछ मैसेज और आडियो वायरल हुए जिसमें ईद पर सिंधी बाजार के कुछ चिन्हित दुकानदारों से खरीददारी नहीं करने की अपील की गई है. यह मैसेज वायरल हो गए हैं. ​इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने एसपी सिटी को ज्ञापन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. एसपी सिटी ने कार्रवाई की बात कही है.

Related Articles

बिगलीक्स

Manali Atal Tunnel Jam Video News : 1000 vehicle stuck, Break on speed of vehicle after snow fall#Cristmas,newyear celebration

आगरालीक्स..Agra News : आगरा सहित देश भर से क्रिसमस और न्यू ईयर...

बिगलीक्स

Agra News : Rojgar Mela Today in Agra #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज रोजगार मेला है। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे...

आगरा

Obituaries of Agra on 24th December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 24 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स...

बिगलीक्स

Agra News : Mathura slow progress in 70 year Aayushman Card#Agra

आगरालीक्स ..आगरा में जननी सुरक्षा योजना के तहत 48 घंटे में लाभार्थी...