Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad made more than 55 lakh members
Agra News: Appointments for permanent posts in Dr. Bhimrao Ambedkar University, Agra…#ageranews
आगरालीक्स…आगरा की डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में निकली स्थायी पदों के लिए नियुक्तियां. 9 साल से रिक्त पड़ी थे शिक्षकों के स्थायी पद…पढ़ें पूरी जानकारी
डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में लंबे समय के बाद स्थायी पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें 12 पद प्रोफेसर के लिए, 14 पद एसोसिएट प्रोफेसर के लिए एवं 25 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए विज्ञापित हुए हैं। वर्ष 2013 के बाद विश्वविद्यालय में स्थाई नियुक्तियों की स्थिति बन रही है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) ने भी अपने प्रतिवेदन में विश्वविद्यालय को स्थाई नियुक्तियों का सुझाव दिया गया था।। इसी के अनुपालन में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके परिणामस्वरूप स्थाई नियुक्तियों का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।
लंबे समय से शिक्ष्कों के स्थाई पद रिक्त्
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि विभिन्न विभागों में लंबे समय से शिक्षकों के स्थाई पद रिक्त हैं। इन पदों पर स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति से पठन-पाठन में भी अपेक्षित सुधार होगा। जनसंपर्क अधिकारी प्रोफ़ेसर प्रदीप श्रीधर ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को दिनांक 7 जून 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके पश्चात भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर उसे हार्ड कॉपी के रूप में दिनांक 10 जून 2022 तक कुलसचिव कार्यालय को रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा प्रेषित करना होगा।
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का शुल्क 1500 रुपए है , ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु ₹1000 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु ₹500 है । जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि वर्ष 2017 में स्थाई पदों की नियुक्ति हेतु निकाला गया विज्ञापन विश्वविद्यालय ने निरस्त कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया था, यदि वे अभी भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।