आगरालीक्स..Agra News : आगरा के राजकीय आईटीआई में अप्रेंटिस मेले का आज आयोजन। ( Agra News : Apprentice mela in ITI Agra)
प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मानसिंह भारती ने अवगत कराया है कि राजकीय आईटीआई० बल्केश्वर, आगरा परिसर में आज शुक्रवार को अप्रेन्टिस मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। मेले में अप्रैन्टिस के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होने राजकीय, निजी आईटीआई० इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, डीजल, वैल्डर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक, पेन्टर आदि व्यवसाय से परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण की हो, अप्रैन्टिस हेतु शिशिक्षु मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।