आगरालीक्स…Agra News : आगरा में अब वायु गुणवत्ता अच्छी हो गई है, एक्यूआई में गिरावट आई है। धूप में बैठें और मनपसंद खाएं। ( Agra News : AQI @ 80 at 7 AM in Agra #Agra )
आगरा में शनिवार सुबह सात बजे का एक्यूआई 80 रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा एक्यूआई शाहजहां गार्डन का रहा, यहां 96 एक्यूआई दर्ज किया गया। आगरा में एक्यूआई ग्रीन जोन में है।
आगरा में आज सात बजे का एक्यूआई
शाहजहां गार्डन 96
रोहता 93
शास्त्रीपुरम 89
सेक्टर तीन बी आवास विकास कॉलोनी 77
संजय प्लेस 77
मनोहरपुर, दयालबाग 49