आगरालीक्स…आगरा में कहीं आप भी तो नहीं यूज कर रहे चेहरे को गोरा करने वाली इस फेमस क्रीम का प्रयोग. 1900 नग नकली क्रीम के बॉक्स हुए बरामद…
सर्दियों में लोग अक्सर क्रीम का प्रयोग करते हैं. चेहरे को बचाने और रंग साफ करने वाली क्रीम फेयर एंड ग्लो और पॉड्स की नकली क्रीम आगरा में बरामद बेची जा रही थी. इसका खुलासा आज तब हुआ जब पुलिस ने मंटोला क्षेत्र से करीब 1900 नग नकली क्रीम के बॉक्स बरामद किए. पुलिस ने दो आरोपियों को भी अरेस्ट किया है.
हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के वकील ने थाना मंटोला पुलिस ने संपर्क किया और कहा कि क्षेत्र में उनकी फेयर एंड ग्लो व पॉड्स की नकली क्रीम बनाकर बेची जा रही है. इस पर पुलिस ने नकली सामान को हिंदुस्तान लीवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का असली सामान बताकर बेचने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. मंटोला पुलिस ने इनके पास से 1886 नग नकली कॉस्मेटिक सामान भी बरामद किया है.