Agra News: Arrested the accused calling as fake home secretary…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक युवक के पास आया अनजान नंबर से कॉल. फोन करने वाले ने धमकाया तो उड़ गए होश. जांच की तो निकली ये हकीकत
आगरा के एक युवक के पास गृहमंत्रालय से फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को गृह सचिव बताते हुए युवक को जमकर धमकाया. युवक ने 15 अगस्त को एक सम्मान समारोह आयोजित किया था, जिसमें उपस्थित अतिथियों को लेकर फोन पर धमकी दी जा रही थी. युवक को संदेह हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस जांच में फोन करने वाला फर्जी गृह सचिव निकला. आज पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये है पूरा मामला
शमसाबाद में 15 अगस्त को एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ था. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेत्री और अन्य समाजसेवी पहुंचे थे. कार्यक्रम कराने वाले अजय तोमर ने शमसाबाद में दर्ज मुकदमे में बताया कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब वह घर पहुंच गया तब उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. पूछे जाने पर उसने अपना नाम राघवेंद्र बताया और कहा कि वह गृह मंत्रालय से सचिव बोल रहा है. फोन करने वाले ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने के लिए उसे धमकाया.
आयोजन कर्ता अजय ने कथित तौर पर सचिव बनकर की गई सारी बातों को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद जांच की गई तो शक हुआ. थाना शमसाबाद में तहरीर दी गई. गुरुवार को पुलिस ने आगरा रोड स्थित नवादा चौराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपी युवक राहुल चौहान को अरेेस्ट कर लिया. पुलिस ने बताया कि राहुल चौहान ने ही फर्जी गृह सचिव बनकर कॉल किया था. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.