Agra News: Attempt to burn the effigy of Santa Claus in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में क्रिसमस का विरोध. सेंटा क्लॉज का पुतला फूंकने की कोशिश में पुलिस से नोकझोंक
आगरा में हिंदूवादी संगठन बजरंग वाहिनी ने क्रिसमस का विरोध किया और सेंटा क्लॉज का पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुतले को अपने हाथ में ले लिया. इस बीच कार्यकर्ताओं की थोड़ी बहुत नोकझोंक भी हुई.
मामला आगरा फोर्ट स्टेशन के पास का है. बजरंग वाहिनी के कार्यकर्ता आज यहां क्रिसमस का विरोध मनाने और सेंटा क्लॉज का पुतला फूंकने के लिए पहुंच गए. सेंटा क्लॉज हाय हाय के नारे लगाते हुए जा रहे थे लेकिन तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और उन्होंने सभी को रोक लिया. कार्यकर्ताओं ने सेंटा क्लॉज के पुतले को फूंकना चाहा लेकिन तभी पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया.

इस मामले में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान ने कहा कि क्रिसमस की आड़ में ईसाई समाज धर्मांतरण करा रहा है. स्कूलों में छोटे—छोटे बच्चों को सेंटा क्लॉज बनाकर ईसाइयत का प्रचार किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष अवतार गिल ने कहा कि हिंदुओं को अपनी ओर झुकाने के लिए बस्तियों में जाकर बच्चों को प्रलोभन दिया जा रहा है. ऐसा होने नहीं देंगे. इस दौरान रजनी वर्मा, सुनीता वर्मा, पवन कुशवाहा, धीरेंद्र ठाकुर, अनिल बाबा, रोहित राजपूत, अनता राजपूत, सुमित कुमार भी मौजूद रहे.