आगरालीक्स…चलती ट्रेन के अंदर से छह साल के बच्चे को चोरी करने का प्रयास. 26 साल की महिला अरेस्ट
आज थाना जीआरपी इटावा जंक्शन पर सूचना मिली कि ट्रेन नं 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 06 वर्षीय बच्चे को चोरी करने का प्रयास किया गया है। सूचना के आधार पर थाना इटावा जं0 पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा / इटावा के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक इटावा जं संजय खरवार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर अभियुक्ता के गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिये गये।
गठित टीमों द्वारा कडी मेहनत कर ट्रेन नं0 15046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस से ट्रेन बच्चा चोरी करने का प्रयास करने वाली अभियुक्ता नीलू केवट को गिरफ्तार कर लिया गया।
नाम पता महिला अभियुक्ता
नीलू केवट पत्नी संदीप केवट निवासी मौ. चाण्डक चौक कटनी थाना कोतवाली नगर जिला कटनी (मध्य प्रदेश) उम्र 26 वर्ष |