आगरालीक्स..Agra News : आगरा में मंगलम आधार के सात फ्लैटों की नीलामी आज।
रेरा के बकाएदार बिल्डर जितेंद्र मंगला की संपत्ति कुर्क की गई थी। रेरा का बिल्डिर जितेंद्र मंगला पर 14 करोड़ 49 लाख 69 हजार रुपये बकाया हैं। 16 वसूली प्रमाणपत्र यानी आरसी जारी की गई है।
सात फ्लैटों की आज नीलामी
एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर आज शुक्रवार को सदर तहसील में मंगलम आधार, मौजा बाईंपुर सिकंदरा के सात फ्लैटों की नीलामी की जाएगी। इसमें फ्लैट संख्या 116, 409, 711, 810, 903, 1007 और 1100 शामिल हैं।