Agra News : Crackers shops temporary licence issued by lotery for Deepawali in Agra#Agra
आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में बम पटाखों की दुकानों का अब आवंटन होगा, आवेदन के लिए लंबी लाइन लगी रही। जानें कहां लगेंगी सबसे ज्यादा दुकान। ( Agra News : Crackers shops temporary licence issued by lotery for Deepawali in Agra)
बम पटाखों की दुकान के अस्थायी लाइसेंस के लिए यानी आज से 17 अक्टूबर तक डीसीपी सिटी के कार्यालय में आवेदन लिए गए। दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा, लाइसेंस के लिए 10 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट प्रतिसार निरीक्षक के नाम से बनेगा। ड्राफ्ट और अपने दो फोटो के साथ सुबह 10 से शाम चार बजे तक डीसीपी सिटी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक 338 दुकानों से बम पटाखों की बिक्री की जा सकेगी।
अस्थायी लाइसेंस लेने वातों के लिए शर्त
एक आवेदक एक ही स्थल के लिए आवेदन कर सकेगा
पूर्व में बकाएदार जिन्हें लाइसेंस दिए गए थे वे आवेदन नहीं कर सकेंगे
आवंटित दुकानों के बीच कम से कम 10 फीट की दूरी होनी चाहिए
आवंटी द्वारा अग्निशमन विभाग की एनओसी स्वयं लेनी होगी
दुकान में बम पटाखों की मात्रा निर्धारित होगी ।
यहां लगेंगी दुकानें
कोठी मीना बाजार का खाली मैदान, थाना शाहगंज में- 100,
जीआईसी का खाली मैदान थाना लोहामण्डी में- 35
सेक्टर 11 व 15 का पार्क थाना सिकन्दरा में -50
वैप्टिस्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल का खाली मैदान साईं की तकिया थाना रकाबगंज में -15
कम्पनी गार्डन का खाली मैदान थाना सदर में -17
तालाब किनारे रूनकता थाना सिकन्दरा में- 20
बाईपास रोड अब्बूलाला की दरगाह का खाली मैदान थाना न्यू आगरा में -06
शक्ति नगर, खाली मैदान थाना सदर बाजार में -15
मेहताबाग पार्किंग के सामने खुले मैदान में थाना एत्माददौला में- 80